कमला राणा साइंस कॉलेज सपरदह का विश्वविद्यालय टीम ने किया निरीक्षण

कमला राणा साइंस कॉलेज का गुरुवार को मधेपुरा विश्वविद्यालय के अधिकारी ने किया निरीक्षण, महाविद्यालय की विधि व्यवस्था देख जाहिर की प्रसन्नता।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के डॉ अशोक कुमार सिंह ,डी .आर( एग्जाम विभाग) ने गुरुवार को कमला राणा साइंस कॉलेज प्रशांत नगर सपरदह का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन, वर्ग कक्ष, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, पुस्तकालय, विभिन्न काउंटर शौचालय सहित कई अन्य का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न वर्ग कक्षों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखकर खुशी व्यक्त की।
जांच करने आये अधिकारी ने कहा कि सुदूर ग्रामीण देहाती क्षेत्र में जिस तरह से काफी कम समय में कमला राणा साइंस महाविद्यालय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है निश्चित ही आने वाले समय में यह महाविद्यालय शैक्षणिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने तमाम शिक्षक व शिक्षित कर कर्मचारियों को प्रत्येक दिन ससमय में महाविद्यालय आने व छात्र-छात्राओं को भी प्रत्येक दिन वर्ग कक्ष में सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरान महाविद्यालय के संस्थापक प्रशांत कुमार एवं प्राचार्य अनुप्रिया राज ने अधिकारी को भरोसा दिलाया है कि वह विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करेंगे और सभी के सहयोग से इस क्षेत्र में शैक्षणिक क्रांति लाने का प्रयास किया जाएगा।डॉ अशोक कुमार सिंह के इस निरीक्षण के क्रम में मौके पर संस्थापक प्रशांत कुमार, प्राचार्य अनुप्रिया राज, प्रोफेसर मोहम्मद फराहीम आलम, प्रोफेसर नवीन कुमार प्रोफेसर राकेश कुमार, प्रोफेसर विकास कुमार, आफरीन खातून, आरजू तबस्सुम, प्रवीण कुमार, शक्ति कुमार, मोहम्मद इजराइल, दिलखुश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top