Bihar Krishi Input Anudan 2023 :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गयी है | ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इस बार इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भी बढ़ा दिया गया है | इस बार किसानो को प्रति हेक्टेयर पहले मिलने वाली राशी से बढ़ा कर दी गयी है |
Table of Contents
Bihar Krishi Input Anudan 2023 जिसके बारे में विस्तार से इस post में जानकारी दी गयी है जिसे आप निचे पढ़ सकते है |इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जायेगे | किसान किस प्रकार से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023 Overview
Bihar Krishi Input Anudan 2023
Bihar Krishi Input Anudan 2023 बिहार सरकार के तरफ से कृषि इनपुट अनुदान-2023 के तहत वर्ष 2022-23 के रबी मौसम (17 से 21 मार्च) में असामयिक वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी -तूफान के कारण प्रतिवेदित 6 जिलो के 20 प्रखंडो के 299 पंचायतो में क्षतिग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से इसके लिए आवेदन करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है
कृषि input अनुदान में मिलने वाले लाभ
Bihar Krishi Input Anudan 2023 वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी-तूफान के कारण हुई क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा |
- वर्षाश्रित (असंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
- सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर |
- शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) के लिए 22,500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
- यह अनुदान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत असंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1000/- रुपये , सिंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2000/- एवं शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2500/- रुपये अनुदान देय है |
Bihar Krishi Input Anudan 2023 Important dates
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :- 10 अप्रैल 2023- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20 अप्रैल 2023
299 प्रतिवेदित पंचायतो वालो 20 प्रभावित प्रखंडो से संबधित 6 जिलो की सूची
इस बार इस योजना के तहत राज्य के केवल 6 जिलो के 20 प्रभावित प्रखंडो के 299 पंचायतो को दिया जायेगा | इस योजना के तहत जिन जिले के नागरिको को लाभ दिया उसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |
- गया
- पूर्वी चंपारण
- सीतामढ़ी
- शिवहर
- रोहतास
- मुजफ्फरपुर
Bihar Krishi Input Anudan 2023 Important documents
- रैयत किसान :-
- आधार संख्या
- फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक
- अद्यतन वर्ष अथवा 2021-22 का LPC/लगान रसीद
- स्व-घोषणा पत्र
- फोटो
- गैर रैयत किसान :-
- आधार संख्या
- फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक
- स्व-घोषणा पत्र
- फोटो
Bihar Krishi Input Anudan 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले DBT के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको कृषि इनपुट अनुदान -2023 के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन number डालकर Search करना होगा |
- इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |
Important Links
Online Apply | Click Here |
Official Notification | Download |
Join Telegram | Join Us |
WhatsApp Group | Join Us |
Facebook Page | Join Us |
Official Website | Click Here |