Bihar Land Survey Online Apply: बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Table of Contents

    Bihar Land Survey Online Apply: बिहार में भू-सर्वेक्षण को लेकर जमीन मालिकों में अफरातफरी मची हुई है। सभी को यही डर सता रहा है कि कही उनकी जमीन के साथ खेला न हो जाए। इस बीच खतियान की अभिप्रमाणित प्रति लेने में हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने ऑनलाइन सहूलियत प्रदान की है। रैयतों को खतियान की नकल लेने में न तो अधिक पैसा देना पड़ेगा न अधिक दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। सर्वे में प्रपत्र दो एवं तीन भरने के दौरान रैयतों को काफी परेशानी आ रही है। जबकि खतियानी रैयत , जमाबंदी रैयत के वंशज स्वयं प्रपत्र 3 में वंशावली तैयार कर अंचल के शिविर में जमा कर सकते है या ऑनलाइन अपलोड कर सकते है।

    बिहार बिहार भूमि सर्वे फॉर्म ऑनलाइन कहां से भरे?

    बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बिहार से बाहर रह रहे हैं लेकिन वह भूमि सर्वे फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से भूमि सर्वे फॉर्म भर सकते हैं साथ ही साथ आप सभी अपने परपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) वंशावली को भी घर बैठे भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप सभी अपने किसी भी जमीन का भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं तथा उसके साथ आवेदन भी कर सकते हैं।

    बिहार भूमि सर्वे के लिए स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र 2 तथा वंशावली हेतु प्रपत्र 3 (1) फॉर्म कहां से डाउनलोड करें

    यदि आप बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को बताते चलिए कि यदि आप वंशावली प्रपत्र 3 (1) तथा पर परपत्र 2 फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभी आसानी पूर्वक dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ आप सभी को etcupdate.in के माध्यम से भी अपना बिहार भूमि सर्वे से जुड़ी सभी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

    How To Apply Bihar Land Survey Online Form Apply?

    यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आप बिहार लैंड सर्वे को लेकर आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन इस प्रकार करें।

    • बिहार लैंड सर्वे ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले dlrs.bihar.gov.in पर जाएं।
    • फिर इसके बाद “सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर आप सभी “रैयत द्वारा स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर आप सभी के सामने “बिहार विशेष सर्वेक्षण फॉर्म” देखने को मिल जाएगा।
    • फिर इसमें अपना “नाम” “राज्य” “जिला” “मोबाइल नंबर” “आधार नंबर” “ईमेल आईडी” दर्ज करें।
    • फिर इसके बाद “Verify Mobile Number” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर अपना “जिला” “सर्कल” “मौज” “कैंप” सेलेक्ट करें।फिर अपना रैयत का “खाता” “खेसरा” होल्डर “नाम” दर्ज करें।
    • अगर आपके पास एक से अधिक खाता खेसरा है तो “Add More Holder” ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर इसके बाद अपना papatr 2 वंशावली प्रपत्र 3 (1) और अपना “जमीन का रसीद” के साथ “PDF” अपलोड करें इसके बाद आप सभी का आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा फिर आप सभी को एक टोकन नंबर जेनरेट होकर दिया जाएगा

    IMPORTANT LINKS

    Survey Online Apply Click Here
    Survey Form Download Click Here
    Join WhatsApp Group Click Here

    निष्कर्ष बिहार के जितने भी मूल निवासी हैं उन सभी को बताते चले कि बिहार में बिहार विशेष सर्वेक्षण ऑनलाइन शुरू हो चुका है जिसके लिए आप बिहार के हर एक गांव में बिहार विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया जोड़ो सोरों से चल रही है जिसको लेकर आप ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कैसे करेंगे इसके बारे में आशा करते हैं कि आपको सारी जानकारियां समझ में आई होगी यदि आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट में बताएं।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top