BSSC Inter Level Vacancy 2023 Form Correction Kaise Kare । Bihar SSC Form Edit Kaise kare 2024 ? Bihar SSC Documents Upload

Bihar BSSC Inter Level Correction Form 2024 – जय हिन्द दोस्तों, अगर आपने भी कुछ महीने पहले बिहार कर्मचारी आयोग 2023(Bihar Staff Service Commission) का आवेदन सफलतापूर्वक भर दिया था | तो BIHAR BSSC द्वारा फिर से उसमें यदि कोई त्रुटि या गलती रह गया है तो उसे सुधारने का मौका दिया जा रहा है जिसे आवेदन की उम्मीदवार को 18 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र में जो कि उसने सबमिट कर दिया है उसे पुनः खोलकर सुधार कर सकते हैं।

Bihar BSSC Inter Level Correction Form 2024 बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार के सभी आवेदक जिसने आवेदन को सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया था तथा उसमें कुछ त्रुटि या गलती रह गई थी तो इसी को ध्यान में रखते हुए Bihar SSC द्वारा फिर से 18 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक ऑफिशल साइट को सुधार करने के लिए खोल दिया गया है | जिस पर आवेदक जाकर अपना गलत किया हुआ आवेदन सुधार कर सकता है ।

Bihar BSSC Inter Level Correction Form 2024 Overview.

POST NAMEBihar BSSC Inter Level Correction Form 2024
POST TYPE
Application Form Form Correction Process
BOARD NAMEBihar Staff Service Commission
WEBSITE CORRECTION DATA 18 January 2024
BSSC FORM CORRECTION LAST DATE18 February 2024
OFFICIAL WEBSITE Click Here 
YEAR VACANCY 2023-24

Bihar BSSC Inter Level Correction Form 2024- 18 January से 18 February 2024 तक Website पर जाकर के सुधार करने का नोटिस जारी कर दिया है ।जी हां, अगर आपने भी 12199 पोस्ट के लिए Bihar Staff Service commission 10+2 Level के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया था | उसमें कोई भी त्रुटी रह गई थी तो उन्हें बोर्ड द्वारा ऑफिशियल तौर पर 18 January से 18 February 2024 तक सुधार करने का मौका दे रहा है | तथा आप लोग अपना आवेदन सुधार करके फिर से अपने Doucmant को Scaning करके अपलोड करना होगा।

Bihar SSC Inter Level Form Correction Kaise Kare ?

Bihar SSC inter level correction form 2024 के आवेदन को सुधार करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करना होगा जो कि नीचे निम्नलिखित है ।

  • आपको सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नोटिस बोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे।
  • अब उसमें से आपको BSSC द्वितीय स्तर संयुक्त प्रयोग प्रतियोगी परीक्षा के लिए दस्तावेज संपादित करें या सबमिट करें और अपलोड करके लिंक देखें और उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपने जो पहले सबमिट किया था अपना आवेदन उसे पुनः खोलें तथा जो भी गलती है उसे सुधार करके सबमिट करें।सबमिट करने के बाद आपको आपका रियल डॉक्यूमेंट या दस्तावेज को स्कैन करके पुनः अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें तथा उसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख ले।

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें । ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top