- Dakhil kharij online kaise kare
- Dakhil kharij
- Plot registry
- Dakhil kharij kaise hota hai
- Online Rasid kaise kate
- Dakhil kharij online apply
- Dakhil kharij karke jamin apne name par kaise karaye
* दाखिल खारिजक्या है?
दाखिल खारिज एक ऐसे प्रक्रिया है, जिसमे आप जैसे कोई प्लॉट/जमीन लेते है तब करना पड़ता है, और जिस व्यक्ति से आप जमीन खरीदते है उसका नाम हटाके आपका नाम रेजिस्ट्रीहोता है, और ऑफिस और अनलाइन मे चेंज होता है , जिसमे आपके नाम से जमाबंदी नंबर बनता है और आपके नाम पर मालगुजारी/रसीद कटने लगता है जिससे ये साबित होगा की ये प्लॉट अब आपके नाम पर आ गया है,जमीन खरीदने के बाद ये काम आप जितना जल्दी हो करवा सकते है आपका ही फायदा है,जिसमे आपको सरकारी योजना का भी लाभ ले सकता है|
*दाखिल खारिज के लिए दस्तावेज (Document)
- दस्तावेज/कैवाला
- और सभी पन्ना पे आवेदक का हस्ताक्षर
*Dakhil Kharij Registration Process:-
सबसे पहले आपको गूगल पे टाइप करना है दाखिल खारिज बिहार उसके बाद फर्स्ट लिंक आएगा उसको ओपन कर लेना है , और ‘”औंनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करे” उसपे क्लिक कर देना है,
यहाँ पर आपको अपना यूसर्नेम पसवॉरएड बना लेना है , अगर पहले से ईद पसवॉरएड है टो लॉगिन कर सकते है,
लॉगिन के बाद आपको जिला और अंचल कुनने के बाद आपको नया दाखिल खारिज आवेदन करे इसपे क्लिक कर देना है,
- आवेदक का पूरा नाम
- आवेदक के अभिभावक का नाम
- आवेदक और अभिभावक के बीच के संबंध को चुने
- दाख़िल ख़ारिज के प्रकार का चयन करें
- ईमेल
- मोबाइल नंबर
- Present Address (वर्तमान पता) *
गाँव/शहर का नाम
पता लिखें
जिला का नाम लिखें
राज्य का नाम लिखें
पिन कोड लिखें
ये सब अदरेस्स डाले उसके बाद परमानेंट एड्रेस सैम है तो टिक बॉक्सक्स पे क्लिक करेंगे टो उसमे भी सैम address आ जाएगा उसके बाद सेव एण्ड नेक्स्ट पे क्लिक करे,
1. पहले बॉक्स मे दस्तावेज़ का प्रकार चुने(उदाहरण- यदि दाख़िल ख़ारिज का प्रकार ख़रीद/बिक्री हैं तो दस्तावेज़ का प्रकार रजिस्ट्रेशन डीड होगा).
2. चुने हुए दस्तावेज़ का दस्तावेज़ संख्या दुसरे बॉक्स मे लिखे .
3. दस्तावेज़ निर्गत का तारीख तीसरे बॉक्स मे चुने.
4. दस्तावेज़ का रकम चौथे बॉक्स मे लिखे.
5. दस्तावेज़ जारी करने वाले अधिकारी का नाम पाचवे बॉक्स मे लिखे.
6. “Add more” पर क्लिक करे ओर दुसरे दस्तावेज़ विवरण बॉक्स एक से पांच तक डाले.
1. पहले बॉक्स मे क्रेता अपना नाम लिखें.
2. दुसरे बॉक्स मे अभिभावक का नाम लिखे .
3. तीसरे बॉक्स मे क्रेता और अभिभावक के बीच का संबंध चुने.
4. चौथे बॉक्स मे क्रेता अपना जाति चुने.
5. पाचवे बॉक्स मे क्रेता अपना लिंग चुने.
6. छठे बॉक्स मे क्रेता अपना मोबाइल नंबर लिखे.
7. सातवे बॉक्स मे क्रेता अपना पूरा पता लिखे.
8. “Add more” पर क्लिक करे ओर दुसरे क्रेता का विवरण बॉक्स एक से सात तक डाले.
1. पहले बॉक्स मे विक्रेता अपना नाम लिखें.
2. दुसरे बॉक्स मे अभिभावक का नाम लिखे .
3. तीसरे बॉक्स मे विक्रेता और अभिभावक के बीच का संबंध चुने.
4. चौथे बॉक्स मे विक्रेता अपना जाति चुने.
5. पाचवे बॉक्स मे विक्रेता अपना लिंग चुने.
6. छठे बॉक्स मे विक्रेता अपना मोबाइल नंबर लिखे.
7. सातवे बॉक्स मे विक्रेता अपना पूरा पता लिखे.
8. “Add more” पर क्लिक करे ओर दुसरे विक्रेता का विवरण बॉक्स एक से सात तक डाले.
1. हल्का का नाम चुने.
2. इसके बाद मौजा का नाम चुने.
3. थाना का नाम चुने .
4. पहले बॉक्स मे खाता नंबर लिखें .
5. दुसरे बॉक्स मे प्लोट नंबर लिखें .
6. तीसरे बॉक्स के Transacted Area1 मे क्षेत्रफल डाले(उदाहरण – यदि आपका क्षेत्रफल 5 डिसमिल हैं तो Transacted Area1 मे 0 डाले ओर Transacted Area2 मे 5 डाले ) .
7. चौथे बॉक्स के Transacted Area2 मे क्षेत्रफल मे डाले(उदाहरण – यदि आपका क्षेत्रफल 1 एकड़ 5 डिसमिल हैं तो Transacted Area1 मे 1 डाले ओर Transacted Area2 मे 5 डाले ) .
8. पाचवे बॉक्स से आठवे बॉक्स मे दिशानुसार चौहदी लिखे .
9. “Add more” पर क्लिक करे ओर दुसरे प्लोट का विवरण डाले.
1. हल्का का नाम चुने.
2. इसके बाद मौजा का नाम चुने.
3. थाना का नाम चुने .
4. पहले बॉक्स मे खाता नंबर लिखें .
5. दुसरे बॉक्स मे प्लोट नंबर लिखें .
6. तीसरे बॉक्स के Transacted Area1 मे क्षेत्रफल डाले(उदाहरण – यदि आपका क्षेत्रफल 5 डिसमिल हैं तो Transacted Area1 मे 0 डाले ओर Transacted Area2 मे 5 डाले ) .
7. चौथे बॉक्स के Transacted Area2 मे क्षेत्रफल मे डाले(उदाहरण – यदि आपका क्षेत्रफल 1 एकड़ 5 डिसमिल हैं तो Transacted Area1 मे 1 डाले ओर Transacted Area2 मे 5 डाले ) .
8. पाचवे बॉक्स से आठवे बॉक्स मे दिशानुसार चौहदी लिखे .
9. “Add more” पर क्लिक करे ओर दुसरे प्लोट का विवरण डाले.
1. सभी दस्तावेजों को मिलाकर एक PDF फाइल बनाए .
2. दस्तावेज़ फाइल का चयन करे .
3. सुरक्षा कोड डाले .
4. दस्तावेज़ अपलोड करे .
उसके बाद आपको 1 स्लिप मिलेगा , उसको लेकर आप कर्मचारी ऑफिस मे जमा कर सकते है, उसके 10/15 दिन मे आपका दाखिल खारिज कम्प्लीट हो जाएगा , पैसा की बात करे तो आपको वहा पर 3000/4000 रुपए लगेगा, उससे ज्यादा भी लग सकता है,