जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश:कुशल युवा प्रशिक्षण के बिना अब इंटर के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा अंक पत्र

इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए कुशल युवा प्रोग्राम प्रशिक्षण को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी जो छात्र छात्राएं 11 वीं में पढ़ रहे हैं और जो इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं, सभी के लिए कुशल युवा प्रोग्राम का प्रशिक्षण करना जरूरी हो गया है। इतना ही नहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के उपरांत जो छात्र-छात्राएं केवाईपी नहीं करेंगे उन्हें बीएसइबी द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद अंकपत्र अपने विद्यालय और महाविद्यालय से तभी मिल पाएगा जब वो केवाईपी का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे।

डीईओ ने जारी किया पत्र।

इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालय के प्रधान को पत्र जारी किया है। बता दें कि यह पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कुशल युवा प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जारी किया है। दरअसल जिले में केवाईपी में छात्र-छात्राओं की अभिरुचि कम होने के कारण नवंबर माह में डीईओ ने सभी प्लस टू विद्यालयों और महाविद्यालयों के नाम आदेश जारी किया था कि इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए केवाईपी करने के लिए उन्हें जागरूक और प्रोत्साहित किया जाय।

इसके बाद भी संख्या में बढ़ोतरी नहीं होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया है। सभी इंटर प्लस टू स्कूल और महाविद्यालयों को कहा गया है कि कुशल युवा प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन की रसीद छात्र-छात्राओं से छाया प्रति लेकर अभिलेख में रखा जाए। भविष्य में इसे शिक्षा विभाग द्वारा मांगा जा सकता है। यह निर्देश दिया गया है कि छात्र छात्राओं के द्वारा केवाईपी में निबंधन या प्रशिक्षण के बाद ही सभी को अंक प्रमाण पत्र दिया जाए।

युवा कैसे भरेंगे कुशल युवा कार्यक्रम का फार्म

मैट्रिक पास हर छात्र कुशल युवा कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं ।इसके लिए उन्हें सदर प्रखंड के समीप स्थित जिला निबंधन और परामर्श केंद्र पर पहुंचना है। वहां अपने आधार कार्ड, मैट्रिक का अंक पत्र, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट फोटो के साथ पहुंचना है। साथ ही छात्र को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखना है।

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में कागजात भेजने का किया पत्र जारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी ने समीक्षोपरांत अत्यंत क्षोभ प्रकट किया गया है। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थान में नामांकित तथा अध्ययनरत 11वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत अभिरूचि लेते हुए आवश्यक कागजातों की मूल प्रति (आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, 10वीं का अंक प्रमाण पत्र तथा एक फोटो) के साथ शत-प्रतिशत छात्र / छात्राओं को कु निबंधन कराने हेतु जिला निबंधन केन्द्र में भेजने की बात कही ।

क्या है कुशल युवा प्रोग्राम योजना

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना बिहार राज्‍य के युवाओं को हुनरमंद तथा सक्षम बनाने के लिये लांच की गयी है। इस योजना को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इसमें तीन प्रकार के कोर्स होते हैं। पहले कोर्स के तहत हिंदी तथा अंग्रेजी की कम्यूनिकेशन स्किल को विकसित कराया जाता है।


इस कोर्स की कुल अवधि 80 घंटे की है। दूसरे कोर्स के तहत आईटी भासा कौशल का विकास किया जाता है। इस कोर्स की कुल अवधि 120 घंटे की है तथा यह कोर्स हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में कराया जाता है। तीसरे कोर्स के तहत सॉफ्ट स्किल तथा लाइफ स्किल को विकसित कराया जाता है। इस कोर्स की कुल अवधि 40 घंटे की होती है।

Important Links

Registration KYP Click Here
WhatsApp Group Join Us
Facebook Page Join Us
Telegram Group Join Us

1 thought on “जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश:कुशल युवा प्रशिक्षण के बिना अब इंटर के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा अंक पत्र”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top