Passport Kaise Banaye Online 2023 Bihar । How to Apply Passport Full Process Hindi 2023

Passport Kaise Banaye Online 2023 Bihar:- किसी भी देश के नागरिकों को किसी अन्य देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। बिना पासपोर्ट के कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नहीं कर सकता है। विदेश में जाने वाले भारतीय नागरिक के पास Valid पासपोर्ट होना चाहिए ।

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट जैसे – Diplomatic Passport, Ordinary Passport, Goverment Passport emergency certificate एवं identity certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है।

विदेश यात्रा करते समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा आपकी पहचान सुनिश्चित करता है। पासपोर्ट सेवा के माध्यम से पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की डिलीवरी प्रक्रिया में बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की गयी है। पासपोर्ट सेवा से संबंधित आवेदकों के विवरणों के verification के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए indian post office को एक समूह के साथ जोड़ा गया ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए एक समायोजन व्यवस्था का निर्माण किया जा सके।

Passport Apply online 2023 Eligibility

Passport Apply online 2023 यदि आप भी पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए क्या आपके पास योग्यता होनी चाहिए, उसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है-

  • यदि आप भारत के हैं और पासपोर्ट में बनाना चाहते हैं तो आपको भारतीय होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • आवेदन हेतु आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को पुलिस से सत्यापित प्रमाण पत्र देना होगा।

Passport Apply online 2023 Required Documents


पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी नीचे बताई गई है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • E-mail ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • चरित्र प्रमाण पत्र

Passport Online Apply Kaise Kare

Step1:- Passport Registration Process

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके Home Page पर New User Register के tab पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Registration Form खुलेगा, जिसमें मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी Fill up कर नीचे Sumbit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Login I’d और पासवर्ड मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखना है।

Step2:- Login and Apply Process

  • इसके Home Page पर Login सेक्शन में User I’d और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब आप Apply For Background Varification for GEP के tab पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगी, जिसे सही-सही पूरा भरना है एवं मांगे गए आवश्यक दस्तावेज के स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद Pay and Schedule Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Appointment Date & Time सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Online Payment का भुगतान करें और Receipt का Print Out अवश्य निकालें।

Step 3:- Passport Verify Process

आपको अपने निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके)/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पर जाना होगा और आगे की प्रक्रिया आदि को पूरा करना होगा।

Passport Online Apply Click Here
WhatsApp Group Join Us
Telegram Group Join Us
Facebook Page Join Us

Disclaimer

इस वेबसाइट का मकसद सिर्फ सरकारी जॉब, सरकारी योजना, ऑनलाइन जॉब, बोर्ड परीक्षा तथा इस तरह की शिक्षा से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, इस वेबसाइट द्वारा प्रदान की जाने वाली सूचना पूर्णतः नि:शुल्क है और इस वेबसाइट को सरकार से कोई संबंध नहीं है, सिर्फ जानकारी आप तक सरल तरीकों से पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है, हमारे द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं को एक बार आप सभी अवश्य ही अपने द्वारा जांच परख लें। इस वेबसाइट पर कोई भी सुचना गलत पाई जाती है, तो साइट एडमिन किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा. इसलिए किसी भी सुचना या जानकारी को उससे संबंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरुर चेक करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top