Bihar Murgi Palan Loan Yojana 2023 Online Apply, मुर्गी फार्म लोन योजना बिहार के तहत दिए जाने वाले लोन व सब्सिडी के बारे में जाने, Bihar Poultry Farming Loan Scheme
बिहार सरकार दुवारा बिहारवासियो के लिए बहुत सी योजनाओ का संचालन होता चला आ रहा है| ताकि बिहारवासियो की आय में वृद्धि हो पाए| अब बिहार की सरकार दुवारा बिहार के लोगो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए हाल ही में एक ओर नई योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का नाम बिहार मुर्गी पालन लोन योजना है| इस योजना को आरम्भ करने का सरकार का एक ही लक्ष्य है की बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान किये जा सके | दोस्तों आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से बिहार मुर्गी पालन लोन योजना की सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे, की योजना का लाभ ,पात्रता ,उद्देश्य ,विशेषताए ,आवेदन प्रक्रिया आदि आप सभी को बताने जा रहे है |
Table of Contents
Bihar Murgi Farm Loan yojana 2023
जैसा की हम सभी जानते है आज के समय में कोई भी कारोबार करना कितना मुश्किल है और ये समस्याए कोरोना काल के समय से ज्यादा बढ़ गई है| कोई भी नया व्यवसाय शुरू करने से पहले पेसो की ज़रूरत होती है तभी आगे कोई व्यवसाय कर पाते है| इन सभी समस्याओ को कम करने और रोज़गार के अवसर में बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य सरकार दुवारा बिहार मुर्गी पालन लोन योजना का आरम्भ किया गया है| इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में यदि कोई भी नागरिक मुर्गी पालन की थोड़ी भी जानकारी रखता है तो उसके लिए मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा लोन उपलब्ध कराया जायगा ।
सरकार दुवारा उपलब्ध कराए गए लोन का इस्तेमाल कर आप अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है| सरकार दुवारा सभी लाभार्थियों को बैंक से 500000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जायगा | यदि आप बिहार मुर्गी पालन लोन योजना में आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा|
Highlights of Bihar Murgi Palan loan yojana 2023
पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2023 का उद्देश्य
Bihar Murgi Palan Loan Yojana को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है| जैसा की हम सभी जानते है बिहार राज्य में ऐसे बहुत से परिवार स्थित है जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना काल के समय ज़्यादा बिगड़ गई है और उनके बहुत से कारोबार का नुक्सान हो गया है| ऐसे में बेरोज़गारी की समस्या बिहार वासियो के सामने आ गई है| इन सभी समस्याओ का समाधान निकालते हुए बिहार राज्य सरकार ने बिहार मुर्गी पालन लोन योजना का आरम्भ किया है ।
इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार लोगो को रोज़गार भी मिल पाएगा साथ ही कारोबार को आगे चलाने के लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा 500000 तक का लोन भी प्रदान किया जायगा| बिहार मुर्गी पालन लोन योजना 2023 के चलते बेरोज़गारी भी कम हो पाएगी और लोगो के व्यवसाय भी आसानी से शुरू हो पायगे | इस योजना के अंतर्गत बिहार वासी आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायगे ।
पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2023 के लिए लोन और सब्सिडी
राज्य का जो भी नागरिक मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसके लिए आपको सब्सिडी कब और कैसे मिलेगी| ये सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे है| बिहार राज्य का कोई भी आम व्यक्ति यदि मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसको राज्य सरकार दुवारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी| बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति जिनको भी मुर्गी पालन करने की थोड़ी भी जानकारी है और मुर्गी पालन का व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है तो उन सभी को 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायगी | इस प्रकार आप सभी लाभार्थियों को बिहार मुर्गी पालन लोन योजना के माध्यम से सब्सिडी दी जायगी ।
यदि आप मुर्गी पालन या फिर पोलिटरी फार्मिंग के व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते है तो बिहार मुर्गी पालन लोन योजना में जल्द से जल्द आवेदन करे और योजना का लाभ प्राप्त करे ।
बिहार मुर्गी पालन के लिए Loan कैसे ले
यदि आप बिहार राज्य के वासी है और बिहार मुर्गी पालन लोन योजना से मिलने वाला लोन प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने गांव या क्षेत्र के सरकारी बैंक में जाना होगा| उसके बाद आप बैंक के अधिकारी के पास जाकर योजना से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्राप्त करे ।
इस योजना की जानकारी प्राप्त करके आपको बैंक से एक फॉर्म ले सकते है ।
यदि आप अपने मुर्गी पालन के लिए 5000 मुर्गी लेते है तो उसके आधार पर आपको 3 लाख से अधिक लोन उपलब्ध कराया जायगा| यदि आप छोटा मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उसके माध्यम से लोन आपको बैंक दुवारा दिया जायगा| ये सभी जानकारी प्राप्त कर आपको बैंक से लोन लेने में सहायता मिल पाएगी और आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर पायंगे ।
बिहार में मुर्गी पालन कौन-कौन कर सकता हैं ?
बिहार राज्य के वासी बिहार मुर्गी पालन लोन योजना 2023 के माध्यम से अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय वह शुरू कर सकते है जिनको अपना बिज़नेस शुरू करना है और जिन्हे मुर्गी पालन का व्यवसाय करने की थोड़ी भी जानकारी है । तो वो सभी लाभार्थी बैंको से लोन लेकर अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है। मुर्गी पालन या पोलिटरी फार्मिंग शुरू करने से पहले आप सभी लाभार्थियों को अपने आस पास के जिलों में मुर्गी पालन की जानकारी प्राप्त करनी होगी| जिससे की आप किसी दूसरे नागरिक के मुर्गी पालन के सामने अपना मुर्गी पालन ना खोल सके ।
मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के बाद आपको अपने आस पास के घर और सड़को की सफाई का खास कर ध्यान देना होगा| इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आप अपने मुर्गी पालन के व्यवसाय को आगे आसान से बढ़ा पाएगे ।
Bihar Murgi Palan Yojana 2023- बिहार पोल्ट्री फार्म योजना ऋण /स्वलागत
इस योजना के तहत आवेदक चाहे तो बैंक से कर्ज लेकर खेत की स्थापना कर सकता है। बैंक से ऋण प्राप्त करने की आवश्यक प्रक्रिया लाभार्थी द्वारा स्वयं की जायेगी।
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर ऋण/आय से संबंधित जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत लाभ बिहार सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किया जा सकता है, जिसके लिए सरकार द्वारा एक नया नोटिस जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी नए नोटिस में कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। जैसे ही सरकार की ओर से ऑफिसियल नोटिस जारी किया जाएगा वह नई जानकारी इस पोस्ट में अपडेट कर दी जाएगी।
मुर्गी पालन लोन योजना की Eligibility
- मुर्गी पालन या Poultry Farming को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम होगी तो वह मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू नहीं कर सकता है । इसलिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी ज़रूरी है
- बिहार Murgi Palan Loan Yojana के लिए योग्यता कोई मान्य नहीं रहेगी। कोई भी व्यक्ति बिजनेस शुरू कर सकता है।
- योजना में आवेदन करके व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यदि व्यक्ति पहले से ही मुर्गी फार्म चला रहा हो और वह दोबारा मुर्गी फार्म के लिए लोन लेगा, तो पात्र माना जाएगा। - आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है ।
बिहार मुर्गी पालन लोन योजना आवेदन फॉर्म में आवेदन कैसे करें
- पहले आपको आपके नज़दीकी सरकारी बैंक में जाना है ।
- बैंक जाने के बाद आपको बैंक से एक आवेदन फर्म लेना होगा ।
- उसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है ।
- बैंक में बैठे अधिकारी द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल की जाएगी जिसके बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार से आपको बैंक दुवारा लोन प्रदान किया जायगा
Important Links
Apply Online | coming Soon |
Facebook Page | Join Us |
Latest News | Join Us |
Official Website | Click Here |
Disclaimer
प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है, इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही सही प्रकार जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं, हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करने की सलाह देते हैं| हमारा सुझाव है कि प्रदान की गई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आप तक सही सही सूचनाएं पहुंचाने का प्रयास करते हैं योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी ।
What is the Bihar Murgi Palan Yojana?
The Bihar Murgi Palan Yojana is a scheme launched by the Bihar government to promote poultry farming in the state. The scheme provides financial assistance and support to farmers interested in setting up poultry farms.
Who is eligible for the scheme?
Farmers, entrepreneurs, and individuals interested in setting up poultry farms in Bihar are eligible for the scheme. The applicant must be a resident of Bihar and should have a minimum education qualification of 10th standard.
What are the benefits of the scheme?
The scheme provides financial assistance and support to farmers interested in setting up poultry farms. The benefits of the scheme include a subsidy of up to 50% of the cost of setting up the poultry farm, training and technical assistance, and marketing support.
What are the documents required for the application?
The documents required for the application include proof of residence, educational qualification certificate, bank account details, and a detailed project report of the proposed poultry farm.
What is the subsidy amount under the scheme?
The subsidy amount under the scheme is up to 50% of the cost of setting up the poultry farm, subject to a maximum of Rs. 10 lakhs per unit.